…जब इस खिलाड़ी ने मोईन अली को बताया था ‘ओसामा बिन लादेन’, फिर खूब रोया था ये खिलाड़ी

img

नई दिल्ली ।। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेतरीन खिलाड़ी में शुमार मोईन अली ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, मोईन ने आरोप लगाया है कि साल 2015 की एशेज सीरीज़ के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उन्हें ‘ओसामा बिन लादेन’ कहा था।

खबर के अनुसार, मोईन अली ने इस घटना का जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है। इस महीने के आखिर में उनकी आत्मकथा के प्रकाशन से पहले उसे द टाइम्स में क्रमबद्ध किया जा रहा है। अपने जीवन पर लिखी किताब के एक अध्याय में लिखा है कि मैं अपना पहला एशेज में खेल रहा था और मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हालांकि, एक घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया।

पढ़िए- IND-PAK : सामने आई पाकिस्तान की बड़ी कमजोरी, जानिए कितनी मजूबत है भारतीय टीम

उन्होंने आगे लिखा कि कार्डिफ में हुए मैच में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मुझसे कहा कि ‘उसे पकड़ो ओसामा’। ये सुनकर मैं हैरान रह गया और यकीन नहीं कर पा रहा था कि मुझसे ऐसा कहा गया है। मैंने इसके बारे में कई खिलाड़ियों से जिक्र किया और मुझे लगता है कि ट्रेवर बेलिस ने इसकी शिकायत ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लेहमैन से की।

जब लेहमैन ने उस खिलाड़ी से पूछा तो उसने साफ मना कर दिया और कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा था। उसने कहा कि मैंने सिर्फ ये कहा था इसे पकड़ो पार्ट टाइमर।

फोटो- फाइल

Related News