OMG!! जब 24 हजार फुट की ऊंचाई पर प्लेन की उड़ी छत, फिर उसके बाद हुआ ये…

img

अजब-गजब ।। यदि आप भी हवाई यात्रा के शौक़ीन हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। निरंतर ये बात विमान में यात्रा करने वालों को ये कहा जाता है की आसमां में जाते ही हवा का दबाव बढ़ जाता है और तापमान शुन्य से भी नीचें पहुँच जाता है।

लेकिन ऐसे हालत में एक हवाई जहाज की छत 24 हजार फुट पर उड़ गया। फिर उसके बाद जो कुछ हुआ, उसकी आप कल्पना करके आपकी रूह काँप उठेगी। खबर के अनुसार, अमेरिका के हवाई प्रान्त में हिलो हवाई अड्डे से हवाई शहर की राजधानी होनोलुलु के लिए 28 अप्रैल, 1988 को एलोहा एयरलाइन्स की विमान संख्या 243 ने जब उड़ान भरी तो सब कुछ सही था।

पढ़िए-15 सौ रुपए में खरीदा था सेकंड हैंड सोफा, जब हटाया गद्दा तो तीनों दोस्तों के उड़ गए होश

इस प्लेन में कुल मिलकर 95 लोग सवार थे, जिसमें 90 यात्री और 5 क्रू के सदस्य थे। इस यात्रा से पहले ये विमान 3 रिटर्न उड़ान तय कर चुका था लेकिन कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई।

इस यात्रा के लिए बोइंग 737-297 प्लेन हिलो शहर के समय के मुताबिक, दोपहर करीब 1.25 बजे चली और लगभग 1.48 बजे वो 24,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर ही रही थी कि तभी अचानक एक जोरदार आवाज के साथ प्लेन की छत उखड गई, जिसके बाद हाहाकार शुरू हो गया।

जिस समय प्लेन की ये छत उडी उस वक्त एयरहोस्टेस क्लाराबेली लैनस्गिं यात्रियों को चाय-पानी बाँट रही थी, जो छत के उड़ते ही वो हवा में उड़कर चली गयी और फिर वापस कभी नहीं मिल सकी। आसमां में उड़ रहे इस प्लेन पर हवा का दबाव इतना ज्यादा था की छोटी-सा जगह बड़ा होते हुए चला गया और फ्लाइट की 18 फुट की छत हवा में ही चकनाचूर हो गया और फिर कभी नहीं मिला।

इस हादसे के जांच के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एलोहा एयरलाइन्स को इसके लिए गुनहगार पाया जिसने 19 वर्ष पुराने प्लेन की अच्छे से जांचे बगैर उस प्लेन को उड़ान का अनुमति दे दिया। इस जांच में विमान मैंटेंनेंस समूह को इसके लिए गुनहगार बताया दिया गया।

फोटो- फाइल

Related News