तेजस्वी यादव को बिहारी होने पर क्यों आयी शर्म, बताई ये वजह तो नीतीश के छूटे पसीने

img

 

नई दिल्ली।। पिछले दिनों कर्नाटक में RJD नेता और बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद से उन्हें खुद के बिहारी होने पर शर्म आने लगी है। बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद इस पूरी घटना को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इसके जरिये उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि, बीते 23 मई को तेजस्वी यादव कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने बेंगलुरु गये थे। इसमें तेजस्वी यादव के अलावा UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बसपा अध्यक्ष मायवती और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुये थे।

2019 में सभी क्षेत्रीय दल मिलकर करेंगे बीजेपी को सत्ता से बाहर, इस मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तेजस्वी यादव से वहां कुछ नेताओं ने इस बात का जिक्र कर दिया कि भाजपा की लाख कोशिश के बावजूद कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (JDS) के एक भी एमएलए बिकने को तैयार नहीं हुये। तेजस्वी ने कहा, मैं निःशब्द था। यह सब एक पॉलिटिशियन नहीं बल्कि बिहारी होने के नाते सुन बुरा लगा। नेताओं ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि आखिर नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन करके कैसे फिर से सरकार बना ली?

सीएम योगी से पहले अखिलेश यादव ने कर दिखाया ये काम, बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भूली

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, “एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बेंगलुरु गया, तो वहां के लोग कहने लगे कि भाजपाईयों की बोली में हमारे कर्नाटक का एक विधायक भी नहीं बिका, लेकिन आपके बिहार में तो मुख्यमंत्री ही बिक गया।” आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सब सुनकर मैं निशब्द था। एक पॉलिटिशियन नहीं, बल्कि एक बिहारी होने के नाते यह सुनकर बुरा लगा।”

इस सपा नेता का दावा, 2019 में नहीं बनेगी मोदी सरकार, बताई ये बड़ी वजह

उनके मुताबिक कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के दौरान लोगों ने उनसे यह बात इसलिये कही, क्योंकि पिछले साल नीतीश कुमार ने कांग्रेस-आरजेडी महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया था और फिर सरकार बना ली थी।

Related News