सपा-बसपा के लिए हमेशा खास रहेगा 15 January का दिन, हर बार एक साथ मनाए जाएंगे 2 जश्न

img

उत्तर प्रदेश ।। कहते हैं कि अगर दो दलों के लोगों को एक ऐसा मौका मिले जिस दिन वह एक साथ मिलकर अपने अपने दल के दो खास नेताओं का जन्मदिन मना सकें तो यह दिन एक बड़ा मौका देता है कि दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता बढ़ाई जा सके। यही खास मौका अब सपा-बसपा के लोगों को हर साल 15 जनवरी को मिलेगा।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा के गठबंधन की घोषणा के बाद से ही उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलकों में सियासी पारा चढ़ गया है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व सपा सांसद डिपंल यादव की जन्मदिन है। इस मौके पर प्रदेश भर में सपा-बसपा कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं।

पढ़िए- जन्मदिन स्पेशल: मायावती को उनके पिता बनाना चाहते थे IAS, लेकिन उनकी इस महत्वाकांक्षा ने बना दिया UP की सीएम, असली नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

इतना ही इस मौके पर पूरे प्रदेश में जगह जगह पर सपा और बसपा कार्यकर्ताओं ने बैनर व होर्डिंग लगाये हैं। इन होर्डिंग में डिंपल यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के बधाई संदेश लिखा हुआ है। इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी दोनों के लिए बधाई संदेश भी वायरल हो रहे हैं।

होर्डिंग में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मायावती और डिंपल यादव के अलावा भीमराव अंबेडकर और काशीराम की फोटो लगाई गई है। साथ ही सपा-बसपा पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी और साईकिल की फोटो भी लगाई गई है।

यह पहला मौका है जब एक वक्त में एक-दूसरे की धुर विरोधी रहे सपा-बसपा कार्यकर्ता अब एक बैनर के नीचे अपने कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं और दोनों नेताओं के जन्मदिन एक साथ मना रहे हैं।

फोटो- फाइल

Related News