मायावती के इस दांव से चित्त योगी सरकार, ‘मान्यवर कांशीराम विश्राम स्थल’ की सुरक्षा के लिये आदेश जारी

img

 

लखनऊ।। पूर्व सीएम और बीएसपी अध्यक्ष मायावती का तीर ठीक निशाने पर लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने पूर्व सरकारी निवास स्थान 13 ए माल एवेन्यू को खाली करते वक्त इसे ‘मान्यवर कांशीराम विश्राम स्थल’ बताया था। इसको लेकर मायावती ने सरकार से इस स्थल की सुरक्षा की मांग भी की थी। अब सरकार ने इसकी सुरक्षा के लिये गार्ड तैनात कर दिये हैं।

बीएसपी प्रमुख मायावती के पूर्व सरकारी आवास 13 ए माल एवेन्यू बंगले पर अब जल्दी ही पुलिस तैनात कर दी जायेगी। राज्य सम्पत्ति विभाग ने इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ दीपक कुमार को एक पत्र लिखा है। विभाग का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बंगले के निरीक्षण के दौरान सामने आया है कि यहां मान्यवर कांशीराम की मूर्ति के साथ-साथ कई दलित महापुरुषों की भी मूर्तियां हैं। यह क्षतिग्रस्त न होने पाये इसके लिये अभी 4 गार्ड लगा दिये गये हैं। एक वक्त में एक गार्ड इसकी सुरक्षा करेगा। इसके अतिरिक्त इस पूरे बंगले की साफ-सफाई के लिये भी दो सफाईकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इस बंगले की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी जायेगी।

इसे भी पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ICU में, डायलिसिस जारी

वहीँ राज्य सम्पत्ति विभाग को अभी भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का बंगला खाली नहीं मिला है। वह दिल्ली के एक हॉस्पिटल में NICU में एडमिट हैं। हालाँकि राज्य सम्पत्ति विभाग ने इस सम्बन्ध में न्याय विभाग से विधिक राय मांगी थी लेकिन न्याय विभाग ने उच्चतम न्यायालय का मामला बताते हुये पूर्व सीएम एनडी तिवारी को वक्त देने से इंकार कर दिया है। लिहाजा राज्य संपत्ति विभाग द्वारा अब उन्हें फिर से नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें-UP: सत्ता पक्ष के दो विधायकों में खिंची तलवारें, रेप के बाद एक दूसरे पर लगा रहे ये आरोप

Related News