रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला तलाटी ने की आत्महत्या!

img

नई दिल्ली ।। अहमदाबाद शहर के नारोल क्षेत्र में एक महिला तलाटी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। करीब चार महीने पहले महिला तलाटी रु. 4000 की रिश्वत लेते पकड़ी गई थी, जिसे लेकर वह परेशान होने का पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है।

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के नारोल क्षेत्र के श्रीनाथ रेसिडेन्सी निवासी शीतल वेगडा नामक महिला शहर के मेमनगर में बतौर तलाटी सेवारत थी। गत 14 मई 2019 को एक व्यक्ति को प्रमाण पत्र निकाल के देने के बदले में शीतल वेगडा ने उससे रिश्वत मांगी थी। व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत कर दी और एसीबी ने जाल बिछाकर शीतल वेगडा को रु. 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।

पढि़ए-मुश्किल में बीजेपी नेता चिन्मयानन्द, देखें वायरल वीडियो में कौन’…न्‍यूड होकर लड़की से मसाज करवा रहा है’

बुधवार को शीतल वेगडा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक स्यूसाइड नोट मिला है। जिसमें “रिश्वत लेने पर दु:ख जताते हुए कहा कि वह इस मामले की वजह से काफी तनाव में थी। जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रही है।” पुलिस ने स्यूसाइड के आधार पर मामले की जांच शुरू की है।

फोटो- फाइल

Related News