omg!! यहां हजारों रुपए में बेची जा रही महिलाएं, पुलिस ने किया खुलासा

img

राजस्थान ।। भोपाल जीआरपी पुलिस ने सोमवार को मानव तस्करी के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चार लोगों के इस गिरोह में झालावाड़ जिले के इकलेरा निवासी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि यह गिरोह तीन साल में 16 महिलाओं को नागपुर और मध्य प्रदेश से ले जाकर राजस्थान में बेच चुका है। बेची गई महिलाओं को राजस्थान के धनाढ्य और बड़े घरानों में शादी का प्रलोभन दिया गया।

यह खुलासा सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी, रेल मनोज राय ने किया। एसपी ने बताया कि 1 नवंबर को भोपाल रेलवे स्टेशन पर दो युवकों नागपुर निवासी राजू उर्फ आत्माराम व हसन को पकड़कर उनसे 10 किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने महिलाओं की खरीद-फरोख्त करने की बात भी स्वीकार की।

पढ़िए- बीवी के भाई ने की ऐसी हरकत कि परिजनों के उड़ गए होश, जीजा की बहन के साथ…

राजू और हसन बताया कि नागपुर से तीन महिलाओं को बेचने के लिए अकलेरा कस्बा निवासी किरण उर्फ रतनबाई के पास रखा हुआ है। किरण उर्फ रतनबाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। उसके साथ नागपुर निवासी नूरजहां भी शामिल है। इस जानकारी के बाद भोपाल पुलिस ने अकलेरा में दबिश देकर किरण और नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया और तीनों महिलाओं को मुक्त कराया।

पूछताछ में बताया गया कि वे राजगढ़ और नागपुर में ऐसी महिलाओं को खोजते थे जो अपने पति की प्रताडऩा से त्रस्त होती थीं। गिरोह इन महिलाओं को फंसाता फिर राजस्थान में ले जाकर बेच देता था।

फोटो- फाइल

Related News