भारतीय टीम की इस महिला बल्लेबाज ने लगाया वर्ल्ड T-20 का सबसे लंबा छक्का, इतने मीटर रही लंबाई

img

नई दिल्ली ।। महिला वर्ल्ड टी20 2018 में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहीं हरमनप्रीत कौर हर मैच के साथ बल्ले से कहर बरपा रही हैं। हरमनप्रीत मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी हैं।

उन्होंने अब तक 4 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा उनके नाम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी हैं। वह अब तक 4 मैचों में 55।67 की औसत से 167 रन भी बना चुकी हैं। लेकिन इसके अलावा एक बात जो काफी खुश करने वाली है कि हरमनप्रीत के नाम मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है।

पढ़िए- सचिन तेंदुलकर को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- तुलना करना शर्मनाक

हरमनप्रीत का सबसे लंबा छक्का 77 मीटर का रहा है। वहीं अन्य बल्लेबाज 71 मीटर का ही छक्का लगा पाई हैं। वैसे पुरुष क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 वर्ल्ड टी20 में 119 मीटर लंबा छक्का लगाया था। लेकिन महिला क्रिकेट के हिसाब से हरमनप्रीत का यह छक्का खासा लंबा है।

टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाली हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 43 रन की पारी खेली और टीम इंडिया की 48 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

फोटो- फाइल

Related News