काम की खबर- अगर आपके पास भी खाली जगह तो खोलिए ATM, हर माह 50 हजार मिलेगा किराया

img

नई दिल्ली ।। अगर आपके पास कोई खाली जगह या मार्केट में दुकान है और उसमें आप ATM खोलना चाहते हैं तो मौका आ गया है। एक कंपनी फ्रेंचाइजी के लिए यह ऑफर दे रही है, जिसमें बैंकिंग, इंश्‍योरेंस, ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्‍स सर्विसेस भी दे सकते हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा ई-मॉल वक्रांगी (Vakrangee) यह फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर दे रहा है। यह ऑफर एक तय वक्‍त के लिए है और केवल 15,000 एप्‍लीकेंट्स के लिए ही वैलिड है। ATM के लिए आपको 50 हजार तक का किराया मिल सकता है।

पढ़िए- सिर्फ 20 रुपए में यहां बेच दी जाती है लड़कियां, जानिए पूरा मामला

वक्रांगी एक टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड कंपनी है। इसका उद्देश्‍य भारत के सबसे बड़े लास्‍ट माइल रिटेल आउटलेट्स विकसित करना है। वक्रांगी लोगों को एक ही जगह पर कई सर्विसेज जैसे बैंकिंग, इंश्‍योरेंस, ATM, ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्‍स आदि की सुविधा उपलब्‍ध कराना चाहती है। वक्रांगी केंद्रों को दुनिया का सबसे बड़ा ई-मॉल भी कहा जाता है। 31 दिसंबर 2017 तक भारत में कुल 44,286 वक्रांगी केंद्र थे। इनमें से 32,478 गांवों में और 11,808 शहरों में थे।

पूरे भारत में 20,000 से ज्‍यादा इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स (फिलिंग/गैस स्‍टेशन ) पर भी वक्रांगी केंद्र खोलने की योजना है। देश में इंडियन ऑयल के 25,000 से ज्‍यादा रिटेल आउटलेट हैं।

अगर आप भी वक्रांगी की फ्रेंचाइजी ले बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके तहत दो तरह के केंद्र खोले जाते हैं- सिल्‍वर और गोल्‍ड केंद्र। सिल्‍वर केंद्र मिनिमम 200 वर्ग फुट एरिया, जिसमें दो काउंटर और ATM होता है। गोल्‍ड केंद्र 300 वर्ग फुट का, 4 काउंटर, ओनर डेस्‍क और ATM वाला होता है। आप अपनी लोकेशन और इन्‍वेस्‍टमेंट कैपेसिटी के आधार पर इन्‍हें चुन सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News