ये है दुनिया का पहला 5G मोबाइल, Price आपकी सोच से भी कम

img

डेस्क ।। चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Xiaomi ने अपने 5 जी स्मार्टफोन को चीन में पेश किया है। कंपनी ने अपने Mi Mix 3 स्मार्टफोन का ही 5 जी वेरिएंट को प्रदर्शित किया है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इस लेटेस्ट हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है।

अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का पहला 5 जी स्मार्टफोन होगा। बता दें हाल में ही शाओमी ने Mi Mix 3 को चीन में लॉन्च किया है। फोन के ख़ासियत की बात करें तो इसे 10 जीबी रैम के साथ पेश किया गया था। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है उम्मीद है कि कंपनी इसके 5 जी वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।

पढ़िए- साइंटिस्टों ने खोज ली दूसरी धरती अब होगी नए जीवन की शुरूआत, जानिए इस ग्रह के बारे में

क्वॉलकॉम ने पिछले महीने ही अपना लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लॉन्च किया है जो 5 जी सपोर्ट के साथ आता है। Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.39-इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है।

इसके साथ ही Mi MIX 3 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। Xiaomi Mi Mix 3 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में बैक और फ्रंट दोनें तरफ डुअल कैमरा का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटो- फाइल

Related News