omg!! भारत के इस मंदिर होती है गणेश जी की स्त्री अवतार में पूजा

img

डेस्क ।। गणेश चतुर्थी पर देश के मंदिरों में काफी भीड़ होती है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को किसी भी शुभ कार्य से पहले पूजा जाता है। हमारे देश में बप्‍पा के ऐसे कई अनोखे मंदिर हैं, जिनकी अपनी अलग प्राचीन मान्‍यता है। आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे गणेश जी के मंदिर के बारे में बताएंगे जहां गणपति जी की स्त्री अवतार में अराधना होती है।

गणेश जी के इस स्त्री अवतार को विनायकी कहा जाता है। काशी और उड़ीसा में गणेश जी के ऐसे स्‍वरूप की पूजा भी होती है। विनायकी देवी अपने एक हाथ में युद्ध परशु और दूसरे हाथ में कुल्‍हाड़ी थामे रहती हैं।

पढ़िए- हनुमान जी को शनिवार को अर्पित करें ये चीजें, हर समस्या का होगा समाधान, संकटों से मिलेगी मुक्ति

कहा जाता है कि सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु से लेकर इंद्र और अर्जुन तक को किसी न किसी वजह से स्त्री रूप धारण करना पड़ा था। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि गणेश जी को भी एक बार स्त्री रुप धारण करना पड़ा था।

गणेश के विनायकी रूप की मूर्तियां देश के कई मंदिरों में देखने को मिल जाएंगी जिसमें से तमिलनाडु के चिदंबरम मंदिर, जबलपुर के पास चौसठ योगिनी मंदिर आदि में ऐसी प्रतिमाएं देखी जा सकती हैं।

इसके अलावा उड़ीसा के रानीपुर झरियाल में भी ऐसी प्रतिमाएं प्राप्त होती रही हैं। बता दें विनायकी की जो सबसे पुरानी मूर्ति थी वह टेराकोटा से बनी आज से करीब 2100 साल पहले राजस्‍थान में पाई गई थी।

फोटो- फाइल

Related News