खुशखबरी: योगी सरकार ने पेंशनरों को मिलने वाली धनराशि में की बढोत्तरी

img

लखनऊ ।। योगी सरकार ने पेंशन भोगियों को खुशखबरी देते हुए पेंशनरों को मिलने वाली ग्रेड में बढ़ोत्तरी की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने Grad pay-4200 के बजाय Grad pay-4600 का लाभ पा चुके पेंशनरों को संशोधित पेंशन देने का भी आदेश सरकार ने दे दिया है। बढ़े हुए Grad pay के हिसाब से पेंशनरों को 2 सौ रुपए तथा पारिवारिक पेंशनरों को 120 रुपए महीने का लाभ होगा।

योगीwww.upkiran.org

इस मामले में विशेष सचिव वित्त नील रतन कुमार ने बताया है कि वेतन समिति-2008 की संस्तुति स्वीकार किए जाने पर 1 January साल 2006 के पूर्व के पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन व पारिवारिक पेंशन का निर्धारण 21 January 2016 के शासनादेश से किया गया था।

पढ़िए- राहुल के साथ लंच करने के बाद तेजस्वी ने कहा शुक्रिया, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

सरकार के इस फरमान के साथ दी गई तालिका के क्रमांक-9 में 42 सौ Grade pay वाले कर्मियों का न्यूनतम सैलरी और Grade सैलरी के योग के रूप में 16 हजार 290 रुपए, न्यूनतम पेंशन 8 हजार 145 रुपए और न्यूनतम पारिवारिक पेंशन 4 हजार 887 रुपये तय की गई थी।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¿Óñ┐ÓñòÓñ¥Óñ» ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñªÓÑîÓñ░Óñ¥Óñ¿ ÓñòÓñ╣Óñ¥, ÓñÁÓñ┐ÓñòÓñ¥Óñ© ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñåÓñ»ÓÑç ÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑÇ Óñ¬Óñ¥Óñê-Óñ¬Óñ¥Óñê…

Related News