17 जातियों को लेकर मायावती के निशाने पर योगी सरकार , कहा- बीजेपी सरकार दे रही है धोखा

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी में 17 पिछड़ी जातियों को SC जाति में शामिल किए जाने को बसपा अध्यक्ष मायावती ने धोखा करार दिया है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का ये आदेश पूरी तरह से गैरकानूनी और असंवैधानिक है। बता दें कि अभी हाल ही में योगी सरकार ने निषाद, बिंद और मल्लाह समेत 17 OBC जातियों को SC की लिस्ट में शामिल कर दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जब सरकार जानती है कि इन 17 जातियों को SC का फायदा नहीं मिल सकता है तो सरकार ने ऐसा फैसला क्यों किया? इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार ने अखिलेश सरकार की तरह इन 17 जातियों को धोखा देने के लिए ये आदेश जारी किया है।

पडि़ए-BJP के प्लान पर फिरा पानी, योगी सरकार के पिछ़ड़ी जातियों के लिए फैसले पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बताया कि योगी सरकार का फैसला 17 OBC जातियों के लोगों के साथ धोखा है। ये लोग किसी भी कैटेगरी का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे, क्योंकि योगी सरकार उन्हें OBC नहीं मानेंगी।

पूर्व सीएम मायावती ने ये भी कहा कि इन जातियों के लोगों को SC श्रेणी से संबंधित लाभ नहीं मिल पाएंगे। कोई भी राज्य सरकार इन लोगों को अपने आदेश के जरिए किसी भी कैटेगरी में डाल नहीं सकती है और न ही उन्हें हटा सकती है।

फोटोः फाइल

Related News