उम्र 6 साल और हुनर इतना गजब का, देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

img

पंजाब ।। सिर्फ 6 साल का है आरुष जैन, लेकिन उसमें टैलेंट इतना गजब का है कि देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे। उसके मां-बाप को भी इस पर यकीं नहीं हो रहा है। आरुष अंग्रेजी के शब्द ढंग से नहीं बोल पाता हो, लेकिन अंग्रेजी के शब्दों को रिवर्स सेकेंड में बोलता है आरुष जैन।

जिस उम्र में बच्चे हिंदी, अंग्रेजी को पढ़ने की शुरूआत करते हैं उस आयु में बड़ी तेजी से अंग्रेजी के शब्द को रिवर्स में बोलता है आरुष। आरुष 60 सेकेंड में 43 शब्द रिवर्स बोलता है। छह साल का आरुष जैन का इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज हुआ है।

इस उम्र में इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया में रिवर्स शब्द अंग्रेजी में बोलने वाला पहला बच्चा हो सकता है। एसएस जैन सभा में सुदर्शन संघ के चातुर्मास में विराजमान गुरु अचल के पंचकूला से परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे आरुष जैन ने बताया कि सबसे पहले उसने अंग्रेजी के शब्द को रिवर्स बोलने के लिए मम्मी श्रुति जैन को बोला।

आईआईटी टॉपर रही श्रुति जैन ने बताया कि पहले तो उसे लगा कि आरुष वैसे ही कह रहा है, लेकिन जब कुछ अंग्रेजी के शब्दों को पूछा तो उसके तुरंत रिवर्स करके बोला। आरुष पंचकूला में प्राइवेट स्कूल में केजी का छात्र है।

पिता जतिन जैन ने बताया कि बच्चे की एबिलिटी को देखते हुए उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम रजिस्टर करवाने के लिए अप्लाई किया है। निश्चित रूप से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आरुष की उम्र का कोई रिवर्सर नहीं है।

रिटायर्ड लेबर कमिश्नर दादा पीके जैन, दादी सुशीला जैन ने बताया कि घर पर भी खुद ब खुद शब्दों को रिवर्स करता रहता है। करीब तीन महीने से ही आरुष ऐसा कर रहा है। जब किसी को ये बताते है तो उसे यकीन नहीं होता कि छह साल का बच्चा जिसे अंग्रेजी ढंग से बोलने नहीं आती वो अंग्रेजी के शब्दों करे रिवर्स करता हो। जब कोई पूछता है तो एक से दो सेकेंड में उस शब्द को रिवर्स कर देता है। इतना ही नहीं सभी देशों की राजधानियों के नाम याद हैं।

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से बच्चे का एक मिनट का वीडियो मंगवाया गया। वीडियो में बच्चे द्वारा नॉन स्टॉप 43 छोटे-बड़े शहरों का रिवर्स किया जा रहा है। जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से लैब में टेस्टिंग के बाद बच्चे को दिल्ली ऑफिस बुलाया गया। उससे बड़े, छोटे शब्दों का रिवर्स किया। करीब एक घंटे तक की होने वाली पूछताछ के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से पांच सितंबर को रजिस्टर किया गया। साथी ही इसे यंगेस्ट प्रोनाउन्स इंग्लिश वर्ड्स इन रिवर्स पैटर्न का खिताब दिया गया।

एसएस जैन सभा द्वारा भी इतनी कम उम्र में अंग्रेजी के रिवर्स बोलने पर नमोकार मंत्र, स्मृति चिह्न देकर आरुष जैन को जैन गौरव के नाम से सम्मानित किया गया। सभा प्रधान हुकम चंद जैन ने कहा कि आरुष जैन ने इतनी कम उम्र में अंग्रेजी को रिवर्स बोल कर जो कमाल किया है उससे जैन समाज को भी पहचान मिली है। ऐसे बच्चों पर जैन समाज को गर्व है।

फोटो- फाइल

Related News