आप ‘सेना जल’ के जरिये इस तरह से कर सकते हैं शहीद सैनिकों की फैमिली की मदद

img

नई दिल्ली।। हमें सुरक्षित रखने के देश की सीमाओं पर लगातार पहरा देने वाले और

देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सेना के परिवारों की मदद के लिये

‘आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन’ (AWWA) ने ‘सेना जल’ के जरिये एक नई

और अनूठी पहल शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, एक बोतल ‘सेना जल’ का

मूल्य 6 रुपये रखा गया है।

www.upkiran.org

इस पानी की बोतल की बिक्री से होने वाली कमायी को सेना के जवानों

और देशरक्षा में शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों के वेलफेयर में खर्च की

जायेगी। SOCIAL MEDIA ने आर्मी परिवार की इस पहल का स्वागत

किया है। बता दें कि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत की पत्नी

मधुलिका रावत AWWA की प्रेसिडेंट हैं।

जवानों के खाने को लेकर आवाज उठाने वाले जवान तेज बहादुर अब कर रहें ये काम

AWWA द्वारा बनाये ‘सेना जल’ की एक बोतल की कीमत मात्र 6 रुपए होगी।

इसकी डीलरशिप के लिये नॉर्थ ब्लॉक स्थित आर्मी हेडक्वार्टर के पते पर कॉन्टैक्ट

कर ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप ली जा सकती है।

पीएम मोदी ने नौसेना की शान कलवरी का किया उद्घाटन, पढ़िए खास बातें

गौरतलब है कि देश में लाखों लोग रोजाना बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट

और अन्य जगहों से ब्रांडेड कंपनियों का बोतल बंद पानी खरीदकर पीते हैं जिसके

लिये उन्हें एक लीटर पानी के लिये 20 से 30 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

यूपी और राजस्थान की ये बेटियां उड़ाएंगी लड़ाकू जहाज, अखिलेश कर सकते है सम्मनित

AWWA आर्मी के एक अदृश्य हाथ की तरह है, जो शहीद जवानों के परिवारों की

मदद के लिये काम करता है। इस एसोसिएशन में जवानों और अफसरों की पत्नियां

शामिल हैं। इसकी शुरुआत ‘ब्रेव हार्ट्स इम्पॉवरमेंट प्रोजेक्ट’ के तहत की गई। AWWA

का प्रमुख काम देशभर में शहीद सैनिकों की पत्नी और बच्चों की मदद लिये काम करना है।

इस तरह के माहौल से देश बंट रहा है, मोदी जी कुछ करिये, मॉब लिंचिंग के खिलाफ पूर्व सैनिक फ्रंट पर

AWWA शहीदों की पत्नियों और बच्चों को इमोशनल और फाइनेंशियल सपोर्ट देता है,

ताकि वो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कर सकें। इसके जरिये कई तरह के

छोटे प्रोजेक्ट जैसे- आह्वान, परिश्रम सेल, लंच प्रोजेक्ट, पेपर री-साइकिलिंग प्लांट

चलाये जाते हैं। अब ‘सेना जल’ AWWA की नई पहल है।

ÓñçÓñ¿ Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ©ÓÑêÓñ¿Óñ┐ÓñòÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥, Óñ¼Óñ¿ÓÑìÓñªÓÑéÓñò ÓñÜÓñ▓Óñ¥Óñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑç Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñªÓñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¿Óñ¥ Óñ¬ÓÑ£ÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑê Óñ©ÓÑçÓñòÓÑìÓñ©

Related News