गुलाब जैसे खिल उठेंगे आपके होंठ, अपनाएं ये घरेलू उपाय

img
अक्सर लड़के लड़कियों के गुलाबी होठों पर मर मिटते है। होठों को महिलाओं की खूबसूरती का अभिन्न हिस्सा माना जाता है इसीलिए सभी इनकी खास देखभाल करती हैं। लेकिन कई बार इतनी देखभाल करने के बावजूद भी होंठ काले हो ही जाते हैं।
पिंक लिप्स करने के तरीके :
# गुलाब की पंखुड़ियां: पिंक लिप्स के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे रोजाना रात को सोने से पहले अपने होठों पर लगाएं।
# कच्चा दूध: कच्चा दूध भी लिप्स को पिंक कर सकता है। इसके लिए केसर को कच्चे दूध में मिलाकर पीस लें और उससे लिप्स की हलके हाथों से मालिश करें। आपके होठों मुलायम और सुन्दर हो जाएंगे।
# अनार: पिंक लिप्स के लिए अनार भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए थोड़ी सी गाजर और अनार मिलाकर रस बनाएं और उसे होठों पर लगाएं। होंठ गुलाबी हो जाएंगे।
# दूध की मलाई: यह होठों को मुलायम और पिंक करने में मदद करती है। प्रयोग के लिए थोड़ी सी मलाई में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं और उससे होठों की मालिश करें। नियमित प्रयोग से होंठ पिंक होने लगेंगे।
# शहद: दिन में 2 बार होठों पर शहद से मसाज करें। कुछ ही दिनों में होंठ गुलाबी और मुलायम होने लगेंगे।
Related News