INDvNZ- सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार पर युवराज ने दिया बड़ा बयान, बोले- इसलिए अनुभव जरूरी

img

नई दिल्ली ।। विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने टीम इंडिया को 239 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई जिसके कारण टीम इंडिया 49.3 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 221 रन बना पाए इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक ऐसा ट्वीट किया जो वायरल हो गया है।

भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया ‘दबाव में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को सीखना चाहिए कि कैसे सिंगल्स लेकर स्ट्राइक रोटेट करते रहें, हम वही नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है। उम्मीद करता हूं कि माही हमें इस मुश्किल से उबारे।’

पढ़िए-NZ से सेमीफाइनल हारने के बाद बोले विराट कोहली, इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने कमेंट किए और कुछ लोगों ने युवी की याद आई तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया हालांकि भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप से पहले सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गई

फोटो- फाइल

Related News