आज ही के दिन युवराज सिंह ऐसे बने थे सिक्सर किंग, टीम इंडिया को जिताया था World Cup

img

नई दिल्ली ।। 19 September 2007 दिन- बुधवार, जगह- डरबन, साउथ अफ्रीका। दिमाग पर थोड़ा जोर डालिए और याद करिए उन लम्हों को जब युवराज सिंह ने पहले टी-20 World Cup में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर पूरे क्रिकेट जगत में आग लगा दी थी।

आपको बता दें कि फाइनल में इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया ने अपने रास्ते में आने वाली हर टीम को धूल चटाई। इस सफर में 19 September 2007 को भारत-इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। युवराज सिंह का क्रीज पर आना तब हुआ था जब भारत ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे।

पढ़िए- …जब इस खिलाड़ी ने मोईन अली को बताया था ‘ओसामा बिन लादेन’, फिर खूब रोया था ये खिलाड़ी

सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह पर बीच मैदान में छीटाकशी की फ्लिंटॉफ ने युवी को जैसे ही उकसाया वे गुस्से में लाल-पीले हो गए। इस गुस्से का शिकार अगले ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड हुए। ये उनके करियर का शुरुआती दौर था।

नए-नए आए ब्रॉड को युवराज सिंह ने 1 ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। जिसके बाद से वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने लगा।

फोटो- फाइल

Related News