युवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- मुझे बहानेबाजी कर के टीम इंडिया से निकाला गया

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह को पूरी दुनिया जानती है। युवराज सिंह ने हाल ही में सबको चौक आते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। आपको बता दें खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं दी जा रही थी जिसके बाद युवराज ने बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास का ऐलान किया था।

सन्यास के काफी महीनों बाद अब युवराज सिंह टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए टीम इंडिया सिलेक्ट अ पर बड़ा बयान दिया है। इस शो में युवराज सिंह ने कहा इंजरी के बाद से मुझे टीम से बाहर किया गया।

पढि़एः टीम इंडिया की इस बड़ी समस्या को हल करना चाहते हैं सुरेश रैना!

युवराज सिंह ने बयान देते हुए कहा फिर इन्होंने मुझे यो यो टेस्ट पास करने के लिए कहा। मुझे बताया गया अगर यो यो टेस्ट में फेल हो जाओगे तो टीम में जगह नहीं मिलेगी। इसके बाद जब मैंने यो यो टेस्ट पास कर लिया तो कहा गया आप घरेलू केक इसके लिए इसके बाद बने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी मुझे टीम में जगह नहीं दी गई।

स्पोर्ट्स तक के एंकर से बात करते हुए युवराज ने कहा मुझे लगा कि मेरे साथ बहानेबाजी की जा रही है बहानेबाजी करके मुझे टीम से निकाला जा रहा है। इस दौरान युवराज ने कहा अगर आपको सीनियर खिलाड़ी को टीम से निकालना है तो सीधा फेस टू फेस बैठ कर बात कीजिए और बताइए कि हमें युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है इसीलिए आप को टीम से बाहर किया जा रहा है।

Related News