img

मैनपुरी/लखनऊ।। मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में वोट न देने पर युवक की हत्या को लेकर बहुजन समाज (दलित और पिछड़े वर्ग) में काफी रोष है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने गुरुवार को पीड़ित परिवार को 51 हजार रुपए का चेक देकर हर मदद का भरोसा दिया। मृतक युवक के बहन की शादी 4 मार्च को होनी है।

जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को हो रहे तृतीय चरण मतदान के दौरान मैनपुरी के नगला ताल भोगांव विधानसभा में एक जागरूक दलित मतदाता आलोक कुमार की उसी गांव के सामंत विक्रम सिंह व उसके साथियों द्वारा स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आलोक की बहन आरती की चार मार्च को शादी है।

इसे देखते हुए, दोषियों को कठोर सजा दिलाने व आरती की शादी में कोई व्यवधान न हो, जिसके लिये आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज लखनऊ से चलकर नगला ताल, मैनपुरी पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

संयोजक मंडल की तरफ से मृतक आलोक कुमार की बहन आरती व उनकी माता व पिता को संघर्ष समिति द्वारा शादी हेतु फौरी रूप से 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी की गई और साथ ही 4 मार्च को होने वाली शादी की पूरी तैयारी के लिये संघर्ष समिति मैनपुरी यूनिट को पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई, जो धूमधाम से आरती की शादी को कराएगी।

--Advertisement--