वाराणसी पहुंचने से पहले सीएम अखिलेश ने किया ये बड़ा काम…

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चली है बड़ी चाल. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके आगमन से पहले ही. वाराणसी के लिए बड़ी सौगात दिया. बता दें कि पीएम गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जब लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी, अखिलेश यादव ने लखनऊ में ही बैठे-बैठे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी वरुणा नदी के चैनेलाइज़ेशन और विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके तहत सिंचाई और जल संसाधन विभाग 201.65 करोड़ की लागत से शहर के अंदर 10.3KM नदी का चैनेेलाइजेशन करेगा.
साथ ही नदी के किनारे टर्फिंग और साईट डेवलपमेंट का काम होगा. इसके अलावा 5 घाट और 7 सीढ़ियों का निर्माण भी होगा. बता दें कि वरुणा नदी के सुंदरीकरण के लिए 14 बड़े और 40 छोटे नालों को ट्रैप करते हुए दोनों किनरो पर इंटेरसेप्टिंग का काम हुआ है.
काम में कोई समाज वादियों का मुक़ाबला नहीं कर सकता. बस इसे जोड़ कर वोट लेने की जरुरत है. आज कैबिनेट में समाजवादी एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव पर मुहर लग गया है. आज शाम को इसका शिलान्यास होगा.
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Maharajganj News : Mega Camp में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक