अखिलेश सरकार ने नहीं दिए दीपा को 1 करोड़ रुपए, तो केंद्र ने पदमश्री से नवाजा

img

लखनऊ ।। दीपा कर्माकर को भले ही केंद्र सरकार ने पदमश्री दिया है, लेकिन यूपी की अखिलेश यादव सरकार का रवैया इस खिलाड़ी के साथ ठीक नहीं रहा है। महिलाओं का सम्मान करने वाली अखिलेश यादव सरकार ने जिन तीन खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, उसमें एक दीपा कर्माकर भी थी। यह पुरस्कार घोषणा के बाद अभी तक दिया नहीं जा सका और सरकार चुनावी मोड में आ गई।

देश की बेटी दीपा कर्माकर पर सभी को गर्व है। यह जिम्नास्ट भले ही ओलंपिक में चौथे पायदान पर रह गई, लेकिन इसने देश को जिम्नास्ट की दुनिया में कदम रखने को लेकर एक आगाज किया है। ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली वे पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं। इसके पहले पिछले 52 वर्षों में ऐसा करने वाली वे प्रथम भारतीय, पुरुष अथवा महिला, जिम्नास्ट हैं।

दीपा पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा राज्य के अगरतला से आती हैं। उन्होंने 6 वर्ष की उम्र से ही जिम्नास्टिक्स आरंभ कर दिया था। 2007 में जलपाईगुड़ी में उन्होंने जूनियर नेशनल्स जीता। 2007 से दीपा ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 77 पदक जीते हैं जिनमें से 67 स्वर्ण पदक हैं।

फोटोः फाइल।

Related News