कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के इस प्लान को तैयार किया मायावती ने, लागू करेंगे योगी

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। यूपी में न तो अपराध कम हुए न ही अपराधी। इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी नया कानून ला रहे है। राज्य सरकार मकोका की तर्ज पर अब UPCOCA (Uttar Pradesh Control Of Organised crime) ला सकती है।

नीतीश चलाऐंगे देश व्यापी अभियान, तेजस्वी यादव जनता को बताऐंगे नीतीश का सच

खबर के अनुसार योगी सरकार के गृह विभाग ने इस कानून के मसौदे को आखिरी रूप दे दिया है और इसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जा सकता है। अगर सरकार इस पर मुहर लगा देती है तो जल्दी विधानसभा से भी इस कानून को पास करा लिया जाएगा।

भाजपा सांसद के मुंह पर एसपी ने मारा तमाचा, जानिए क्यों

उच्च सूत्रों के मुताबिक यूपीकोका का यह कानून लगभग तैयार है। इस पर आखिरी विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही सरकार इस पर आखिरी फैसला कर सकती है।

फिर टूट सकते हैं सपा-बसपा के MLC, इनसे चल रही है बात

आपको बता दें कि यूपीकोका का कानून प्रदेश के लिए नया नहीं है। मायावती सरकार के दौरान भी इस कानून को अमलीजामा पहनाने की पूरी तैयारी थी, मगर किसी कारणवश उस वक्त यह कानून नहीं बन सका था। लेकिन यह मसौदा यूपी शासन के पास पहले से तैयार था। अब यूपी सरकार नए बदलाव के साथ इस कानून को लाने पर विचार कर रही है और जल्द ही यूपीकोका कानून हकीकत हो सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6461

Related News