जानिए क्यों, OBC छात्र-छात्राओं को MBBS के जनरल कटेगरी में लेना पड़ा एडमिशन

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। केजीएमयू और लोहिया संस्थान में NEET के तहत एमबीबीएस में दाखिले की प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी रही। डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए सोमवार को 1400 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया।

इसमें कई छात्रों के पास नया ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण उन्होंने जनरल कैटिगरी में ही आवेदन कर दिया।

वहीं, फीस जमा होने की वैरिफिकेशन अपलोड नहीं होने से 40 से ज्यादा छात्रों को ढाई घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद केजीएमयू के हस्तक्षेप से सब ठीक हुआ।

केजीएमयू में एमबीबीएस काउंसलिंग के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के नोडल अफसर डॉ. अनित परिहार ने बताया कि कई अभ्यर्थियों के पास नया ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण जनरल में अप्लाई किया है।

वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने 13 जुलाई तक का समय मांगा है। इसके लिए उनको समय दे दिया गया है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/5102

Related News