VIDEO : पीड़ित की फरियाद पर झगड़ा सुलझाने गए पुलिस की चप्पल से पिटाई

img

www.upkiran.org

राजस्थान/ नई दिल्ली।। भाजपा शासित राज्य राजस्थान में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक पति और पत्नी की लड़ाई में पुलिसकर्मी को चप्पलों, लाठी और डंडो से मारकर वर्दी तक चीर-फाड़ डाली। जिसका वीडियो नीचे दिया गया है।

पढ़िए- दीपावली को हेलीकॉप्टर से आयेंगे राम-लक्ष्मण और सीता, CM योगी करेंगे अगुवानी

मिली जानकारी के अनुसार, Sub-Divisional Magistrate (एसडीएम) के दिए गए निर्देश पर
एक शादीशुदा महिला से उसके 8 वर्षीय बच्चे को लेने के लिए नारनौल गांव गए, इसी दौरान गांव के
लोगों ने पुलिसवालें को लाठी-डंडों से मारा और फिर वर्दी फाड़ दी।  देखें वीडियो-

पढ़िए- गुजरात चुनाव में राहुल के बाद अखिलेश देंगे BJP को चुनौती, बनाई ये रणनीति

कांस्टेबल कालूराम ने बताया है कि मधु की शादी साल 2015 में नापनौल के किरारोद से हुई।
विवाह के कुछ समय पश्चात महिला के ससुराल वाले महिला पर अत्याचार करने लगे। जिससे तंग
आकर महिला अपने बच्चे और कुछ पुलिसकर्मी के साथ अपने माईके आ रही थी कि गांव से लगभग
2 कि.मी. की दूरी पर महिला के पति वीरेंद्र सैनी, ससुर सोमदत्त देवर सुरेन्द्र बाइक पर आए और
वाहन सामने बाइक खड़ी कर दी।

पढ़िए- अखिलेश यादव के बाद संगीत सोम पर CM ममता बनर्जी ने साधा निशाना, BJP ने भारत…

इसके बाद पुलिसवाले ने गाड़ी जैसे ही रोकी, वैसे ही महिला के पति ने पुलिसकर्मी पर लाठी-डंडो से
हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद फिर बच्चे को लेकर भाग गए। मारपीट में
पुलिसकर्मी की वर्दी तक फट गई। घटना के बाद पुलिस ने मारपीट के साथ अन्य धाराएं लगाकर
पीड़िता के पति को हिरासत में ले लिया है और ससुर, देवर की तलाश जारी है।

वीडियो- DB.COM

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/10333

पढ़िए- अनोखे अंदाज में गोलगप्पे खाती महिला के इस VIDEO को अबतक 22 लाख लोगों ने देखा-upkiran.org

 

Related News