बसपा छोड़ कर अलग मोर्चा बनाने की घोषणा करने वाले नसीमुद्दीन की सदस्यता पर आया खतरा तो बोले…

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो 

लखनऊ।। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी ने विधान परिषद सभापति के कार्यालय में बसपा सुप्रीमो और बसपा पर आरोप लगाया।

BREAKING:CM योगी आज जाएंगे दिल्ली, योगी के साथ ये मंत्री भी दे सकते है इस्तीफा

जानकारी के अनुसार नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को विधान परिषद सभापति के कार्यालय में उनकी सदस्यता समाप्ति संबंधी बसपा के प्रत्यावेदन पर अपना जवाब दाखिल किया। उन्होंने बसपा के विधान परिषद में नेता सुनील कुमार चित्तौड़ की ओर से दाखिल की गई आपत्तियों को निराधार बताया। 

AIMIM नेता का सर काटने वाले को ईनाम की घोषणा करने वाले नेता पर मुकद्दमा दर्ज

बसपा ने दल-बदल कानून के अनुसार नसीमुद्दीन की सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी। नसीमुद्दीन ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने बसपा नहीं छोड़ी है बल्कि उन्हें बाहर किया गया है। दूसरे उन्होंने कोई राजनीतिक दल नहीं बनाया है बल्कि गैर राजनीतिक मोर्चा बनाया है। विधान परिषद सभापति जवाब देखने के बाद फैसला लेंगे।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6715

Related News