भारत से जीत के बाद पाकिस्तान में इस वजह शुरू हुई हिंसा, इस्लामाबाद में लॉकडाउन, इंटरनेट बंद

img

भारत और पाकिस्तान मैच के बाद मिली जीत को लेकर जश्न मनाया ही जा रहा था कि इस बीच एक हिंसा की भी खबर सामने आने लगी है, आपको बता दें कि पाकिस्तानी सरकार और प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है.

Violence in pakistan

वहीँ बताते चले कि कट्टरपंथी नेता की रिहाई समेत 4 मांगों को लेकर टीएलपी ने इस्लामाबाद मार्च शुरू कर दिया है. लब्बैक के कार्यकर्ता मुरीद के कैम्प तक पहुंच चुके हैं…यहां से इस्लामाबाद महज 14 किलोमीटर दूर है…लिहाजा इस्लामाबाद को चारों तरफ से सील कर दिया गया है.

वहीँ इस मचे बवाल को लेकर तीन शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.वहीँ बुधवार को गुंजारवाला में हुई हिंसा में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई…जबकि 250 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं…तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि…अगर सरकार ने पुलिस या दूसरे सुरक्षा बलों के जरिए..उसे रोकने की कोशिश की तो बड़े पैमाने पर हिंसा हो सकती है और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

Related News