माया ने क्यों कहा भाजपा है सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी

img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो

लखनऊ।। जयवीर सिंह जैसे बगावती नेताओं के कारण हानियों की भरपाई करने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने प्रमुख अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक की और इस दौरान बहन जी ने पार्टी के सदस्यों को उनका लक्ष्य याद दिलाने के साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

मायावती ने पैसा लाओ अभियान को लेकर दिया ये निर्देश

बसपा सुप्रामो मायावती ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं आज से पूरे तन-मन और धन से बसपा का सपना पूरा कराने का संकल्प जगाया। साथ ही दलित और मुस्लिम विरोधी सत्ताधारी भाजपा से संघर्ष के बजाय अपनी ही पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए व भीतरघाती तत्वों से सावधान रहने की घोषणा की है।

BREAKING: CM योगी आज जाएंगे दिल्ली, योगी के साथ ये मंत्री भी दे सकते है इस्तीफा

मायावती ने यह भी कहा कि मुस्लिम और पिछड़ी समाज के लोगों पर भी हर तरह के डरावने व आंतकित करके उन्हें दुसरी तरह का जीवन व्यतीत करने वाला महौल बनाया जा रहा है। लेकिन अम्बेडकरवादियों को कभी झुकाया नही जा सकता है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले ऐसे बनेगा “भारत विश्वगुरु”

भाजपा सरकार स्टेशनों और शहरों के नाम बदला जाना भी इनकी बहुत बड़ी जातिवादी सोच का परिणाम है जबकि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में नये संस्थान, नये जिले के नामकरण में कोई जातिवाद नहीं था।

बसपा सुप्रीमो मायावती का हरियाणा की इस घटना दिया बड़ा बयान, बीजेपी चुप क्यों

इसी तरह से पार्टी मुसलमानों और पिछड़ों में हुए हानियों की भरपाई अभी तक न हो सकी थी कि इंद्रजीत सरोज का झटका लगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/6720

 

Related News