img

जगदलपुर में कलेक्टर विजय दयाराम के मतदान केंद्रों के निरीक्षण पर निकले हुए थे। कापन मतदान केंद्र के करीब उचित मूल्य की दुकान में खाद्य सामाग्री का भंडारण कार्य किया जा रहा था। कलेक्टर पीडीएस दुकान में भंडारण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।

उन्होंने दुकान संचालक से भंडारण की समानों की लिस्ट दिखाने को कहा और खाद्य सामाग्री की मात्रा तथा वजन करवाने के निर्देश दिए। गुड़, चना, शक्कर की मात्रा और वजन में कोई कमी नहीं मिली, लेकिन मौके पर चावल की बोरियों का नाप करवाने पर निर्धारित मात्रा से कम पाया गया। इसके लिए कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर कर एसडीएम और नायाब तहसीलदार को पंचनामा करवाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर अपने साथ उक्त चावल बोरियों को लादकर केशलूर स्थित एफसीआई के गोदाम में दोबारा वजन करवाया। इसके लिए संबंधितों के खिलाफ जरुरी कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों को निर्देशित किया। साथ ही अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, एसडीएम तोकापाल सुब्रत प्रधान सहित खाद्य विभाग के और अफसर मौजूद थे।

--Advertisement--