img

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेले गए दूसरे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 99 रनों से जीत लिया। इस मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और फिर जब बारी गेंदबाजों की आई तो स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला। स्पिन गेंदबाजों में दिग्गज ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया की कमर को तोड़कर रख दिया।

अश्विन के प्रदर्शन को देखकर उनके साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल भी खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक पाए। अश्विन ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में कमाल की गेंदबाजी की। अश्विन ने सात ओवर की गेंदबाजी में मात्र 41 रन दिए और तीन विकेट अपने खाते में दर्ज कराए। वैसे तो सभी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा परफोमेंस किया मगर अश्विन उनमें सबसे किफायती दिखे क्योंकि उनका इकॉनमी रेट 5.90 का रहा। उनकी मैच विनिंग परफॉर्मेंस वाकई में काबिले तारीफ है।

अश्विन का परफॉर्मेंस देखकर इस रविंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जो इस वक्त लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और काफी वायरल भी हो रहा है।

चहल ने ट्विटर पर अश्विन को लेकर लिखा, रविचंद्रन अश्विन। नेम इज इनफ यानि कि रविचंद्रन अश्विन का नाम ही काफी है। वह एक दिग्गज गेंदबाज हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि अश्विन ने जिस तरह का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध दूसरे वनडे मैच में किया वह काबिले तारीफ था। अश्विन ने महज 7 गेंदों के भीतर 3 विकेट अपने झोली में डाले थे। 

--Advertisement--