img

अभी हाल ही में हमास के अचानक किए गए हमले ने इजराइल को हैरान कर दिया था। इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की है जिसमें हमास के कई लड़ाके ढेर हो गए हैं। बीते एक सप्ताह से ये जंग जारी है। 

तो वहीं इजराइली फौज ने पहली बार अपनी गलती मान ली है। इजराइल के आर्मी चीफ ने कहा है कि भूल के लिए इजराइली रक्षा बल जिम्मेदार हैं। हम आगे के लिए इससे सबक लेंगे। अभी हमारा मकसद हमास को खत्म करना है।

इसके साथ ही विश्व में ये चर्चा हो रही कि यदि हमास जैसे दल ने तकनीकी रूप से उन्नत और ताकतवर देश को कैसे चकमा दे दिया। इसके पास आखिर कौन से वेपेंन हैं? क्या इसने खुद की आर्मी बना रखी है? इजरायल की सैन्य शक्ति कितनी है?

इरान ने हमास की फौज के लिए 350 मिलियन डॉलर की फंडिंग की। हमास निरंतर अपनी ताकत बढ़ा रहा है। 2008 के गाजा युद्ध के वक्त हमास के रॉकेट की अधिकतम मारक क्षमता 40 किलोमीटर थी, लेकिन 2021 के संघर्ष में ये बढ़ कर 230 किलोमीटर हो गई थी। हमास के पास साइबर सुरक्षा समेत कई एक्सपर्ट्स की एक सैन्य अकैडमी है।

दो साल शांत रहे हमास ने किया अचानक हमला दो साल तक हमास ने इजराइल के साथ संघर्ष को बढ़ाने से परहेज किया। लेकिन 7 अक्टूबर को हुआ हमला इससे पहले हुए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा भयानक था।

कितनी पॉवरफुल है इजराइल की फौज?

इजराइल की फौज में सैनिकों की तादाद 6.46 लाख है। इजरायली फौज के पास 2200 टैंक हैं। 200 की तादाद में मल्टिपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है। इजरायली नेवी के पास 601 सैन्य विमान हैं। इजरायली एयर फोर्स के पास 126 हेलिकॉप्टर हैं। एयर फोर्स के परमाणु हथियार की शक्ति 90 से 200 तक है। इसकी नौसेना के पास 5 सबमरीन और 7 युद्धपोत हैं।

 

 

--Advertisement--