img

वर्तमान में आईपीएल की चर्चा हर ओर हो रही है। लेकिन उससे भी ज्यादा T20 विश्वकप की हो रही है। कल भारतीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें चंद लोगों किस्मत खुल गई और कईयों को मायूसी हाथ लगी। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि चयनकर्ताओं ने बहुत अन्याय किया, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो योग्य थे पर चयनकर्ताओं ने उन्हें चुना नहीं।

बीस ओवर वाले विश्वकप के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल सारे खिलाड़ी इन दिनों मौजूदा लीग में खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के आईपीएल प्रदर्शन पर भी ध्यान दिया गया। अब आपको बताते हैं भारत की टी20 विश्वकप टीम में किस आईपीएल टीम से सबसे अधिक क्रिकेटर हैं. वहीं कौन सी आईपीएल टीमें ऐसी रहीं, जिनसे एक भी प्लेयर नहीं लिया गया।

बता दें कि हैदराबाद, गुजरात और लखनऊ ये तीन ऐसी टीमें रहीं, जहां से टी20 विश्वकप टीम में किसी भी इंडियन प्लेयर का सेलेक्शन नहीं हुआ। हालांकि इन टीमों में कई योग्य खिलाड़ी भी थे।

GT से इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के ऑरेन्ज कैप होल्डर और इस बार कप्तान शुभमन गिल रिजर्व में चुने गए हैं. केकेआर से रिंकू सिंह रिजर्व में हैं. इसी प्रकार केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर तो पहले ही सेलेक्शन की सूची से बाहर रहे। वर्तमान में बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है।

--Advertisement--