img

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही अपनी विदेश यात्राओं को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पीएम मोदी उन्नीस मई से ही विदेश यात्रा पर गए हुए हैं। पहले वो जापान गए। वहाँ उन्होंने जी सेवन समिट में हिस्सा लिया। फिर पापुआ न्यूगिनी पहुँचे और अब ऑस्ट्रेलिया के तीन दिनों के दौरे पर हैं।

इस दौरान उन्होंने कई देशों के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की। कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी देखी गई। बात ये नहीं कि पीएम मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं तो क्या करते हैं किस से मिलते हैं। बात तो ये है कि जब वो भी विदेश दौरे पर चाहते हैं तो देश के सियासी गलियारों में हलचल होने लगती है।

ऐसा कई बार हुआ है जब विपक्ष ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर कई सवाल खड़े किए और दौरे पर खर्च होने वाले पैसे को लेकर सवाल पूछे। इस सवाल तो किसी के मन में भी आ सकता है कि पीएम मोदी अब तक कितने देशों की यात्रा कर चुके है। तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि दो हजार चौदह में प्रधानमंत्री बनने के बाद आज से लेकर अब तक पीएम मोदी ने कई विदेश दौरे किए है। ऐसे भी कई देश है जहां पीएम मोदी दो या दो से अधिक बार जा चुके हैं।

दुनिया के कुल छत्तीस देश ऐसे हैं जहां पीएम मोदी केवल एक बार गए हैं। इनमें वो देश भी शामिल है जहाँ भारत का पीएम पहली बार गया हो।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो पीएम मोदी ने जिन देशों का एक बार दौरा किया है उनमें अर्जेंटीना, बहरीन, बेल्जियम, कनाड़ा, दिन,
माँग, फिजी, इराक, आयरलैंड़, इजराइल, इटली, जॉर्ड़न, केन्या, लाओस, मॉरीशस, मैक्सिको, मंगोलिया, नीदरलैंड़, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, फिलिस्तीन, फिलिपींस, पुर्तगाल, कतर, रोम, स्पेन, स्वीड़न, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान, युगांड़ा, वेटिकन सिटी, वियतनाम शामिल है।

अब बात कर लेते हैं उन देशों की जहाँ पीएम मोदी दो बार दौरा कर चुके। इनमें कुल सोलह देश शामिल है।

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, इंड़ोनेशिया, मॉरिशस ,मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड़ और थाईलैंड़।

अगर बात की जाए कि ऐसे वो कौन से देश है जहां मोदी दो से भी ज्यादा बार जा चुके हैं, तो वो श्रीलंका, ब्रिटेन, उज्बेकिस्तान का दौरा हमने तीन बार क्या सिंगापुर और संयुक्त अरब रात का। चार बार चीन, नेपाल और रूस का दौरा अब तक कुल पाँच बार फ्रांस और जर्मनी की यात्रा पीएम ने छह बार की है। अमेरिका और जापान की यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा सात बार की है।

अब हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के विदेश दौरे पर जाने के लिए लगभग कितना खर्च किया जाता है। पीएम के दौरे का ये खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय उठाता है। इस यात्रा पर चार्टर्ड़ प्लेन का कुल खर्च दो करोड़ पैंतालीस लाख सत्ताईस हजार चार सौ पैंसठ रुपए था।

इसके बाद ब्राजील की यात्रा पर चार्टर्ड़ प्लेन का कुल खर्च बीस करोड़ पैंतीस लाख अड़तालीस हजार रुपया मोदी के हर विदेश दौरे पर करीब इतने ही खर्च

चार्टर्ड़ प्लेन के आते हैं सबसे ज्यादा इकतीस दिसंबर से अट्ठाईस दिसंबर दो हजार उन्नीस के बीच जब नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे तब चार्टर्ड़ प्लेन का खर्च हुआ था। आंकड़े बताते हैं कि इस दौरे पर चार्टर्ड़ प्लेन का कुल खर्च तीस करोड़ सत्ताईस लाख नौ हजार रुपए था।

ये मोदी ने अपनी कई विदेश यात्रा एयर फोर्स की बोइंग बिजनिस जेट यानी इस पर होने वाले खर्च का ब्यौरा अभी अपड़ेट नहीं है। शायद ये भी कारण है कि पीएम मोदी विदेश दौरे को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं और इतना खर्च होने के चलते विपक्ष लगातार उनको घेरने की कोशिश करता है।

 

--Advertisement--