
जवान का बवंडर इन दिनों बवाल कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर आ गया है और अब इसकी रिलीज पर सबकी टकटकी लगी हुई है। मगर इन सबके बावजूद अब फिल्म के कास्ट की फीस ने चर्चा पैदा कर दी है। शाहरुख से लेकर नयनतारा और दीपिका से लेकर विजय तक सबने इस फिल्म के लिए खूब मोटी फीस चार्ज की है।
आज की इस रिपोर्ट में हम आपको जवान के कास्ट की फीस के बारे में बताने वाले हैं और इस लिस्ट में पहला नाम है योगी बाबू का। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम योगी बाबू भी जवान का हिस्सा है। उन्होंने शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी काम किया है। ऐसे में जवान के लिए उनकी फीस 25 से 50 लाख कही जा रही है।
सुनील ग्रोवर ने हालिया दौर में खुद को कॉमेडी से इतर चुनौती देने की कोशिश की है। इसमें वो काफी हद तक सक्सेसफुल भी रहे हैं। तांडव में अपने काम से लोहा मनवाया और अब जवान में भी वो दिखेंगे। उनकी फीस 75 लाख के आसपास बताई जा रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने जवान के लिए 100 करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि ये फिल्म उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की है। सूत्रों का कहना है कि किंग खान फिल्म के प्राफिट में से 60 % लेंगे।