मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। अपराध को अंजाम देने के बाद उसने एक पेड़ से लटक कर सुसाइड कर लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना महुलज़ीर थाना क्षेत्र के बोदल कछार गांव में हुई। इस घटना में परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है।
एसपी के मुताबिक हत्यारा परिवार का ही सदस्य था और मानसिक रूप से बीमार था। बीती रात उसने भाई, भाभी, पत्नी और बच्चे समेत परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर दी।
इसके बाद उसने गांव से 100 मीटर दूर नाले के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में एक छोटा लड़का घायल हो गया है। साथ ही इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)