img

क्या आपको भी दो हज़ार के नोट से छुटकारा पाने के लिए बैंकों की लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है? तो आप ये खबर जरुर पढ़े। क्योंकि बैंकों की इन्हीं लंबी लाइनों से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने दो हज़ार के नोटों को बदलवाने के लिए एक खास जुगाड़ निकाला गया है। आइए जानते हैं क्या है ये जुगाड़।

दरअसल, आम लोगों ने दो हज़ार के नोटों का इस्तेमाल करके अन्य नोटों जैसे की 50, 100, 200 और ₹500 में बदलने के कई ऐसे तरीके ढूंढ निकाले हैं जिसमें आप नोटों को बदलवाने के लिए बैंक जाकर लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी। कोई कैश पेमेंट कर खरीदारी कर रहा है तो कोई ज्वैलरी खरीद रहा है और कोई पेट्रोल पंप पर नोट देकर उसके बदले 100 से 2 ₹100 का फ्यूल लेकर नोटों को बदलवा रहा है। यहां हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बारे में जानकर आपको भी नोटों को बदलवाने में थोड़ी सहूलियत मिल जाएगी।

आरबीआई द्वारा दो हज़ार रुपए के नोट को वापस लेने के फैसले के बाद से कई ऐसे लोग हैं जो दो हज़ार रुपए के नोट को बदलवाने के लिए पेट्रोल पंप का सहारा ले रहे हैं। ऐसा देखा जा रहा है कि लोगों को भले ही 100 और ₹200 का फ्यूल भराना हो, लेकिन वह पेट्रोल पंप पर जाकर दो हज़ार रुपए का नोट दे रहे हैं। इस तरह नोट खपाने के चलते पेट्रोल पंपों पर नकद बिक्री में वृद्धि हुई है।

लोगों ने निकाया ये जुगाड़

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पहले दो हज़ार रुपए के नोटों के जरिए महज 10 पर्सेंट ही कैश पेमेंट होता था, जो बढ़कर लगभग 90 पर्सेंट हो गया है। इसके चलते डिजिटल पेमेंट में गिरावट आई है। दो हज़ार रुपए के नोटों के चलन से बाहर होने के बाद से सोने चांदी की खरीदारी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस दौरान खासकर महिलाएं अपने पास जमा दो हज़ार के नोट को लेकर सोना खरीदने जा रही हैं।

वहीं ज्वैलरी मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि नोट खपाने के लिए सोने के आभूषणों की खरीदारी और उनका भाव पता करने वालों की ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोने चांदी की कीमतों में जारी उतार चढ़ाव के बीच खरीदारी में लगातार तेजी आ रही है, क्योंकि आरबीआई ने यह साफ किया है कि आप दो हज़ार के नोटों का इस्तेमाल लेनदेन के लिए कर सकते हैं। इसलिए अब ऑनलाइन ऑर्डर के पेमेंट के लिए भी कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन तेजी से चुना जा रहा है। फूड, ग्रॉसरी से लेकर कपड़ों तक की शॉपिंग के बाद कैश पेमेंट में दो हज़ार के नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

 

 

--Advertisement--