चमोली में भारी बारिश के बाद बीती रात थराली पुल इलाके में बादल फट गया। इलाके में ऐसे हालात हो गए कि चारों तरफ तबाही के अलावा कुछ और नजर नहीं आ रहा था। बादल फटने के बाद इलाके में बहने वाली पिंडर नदी उफान पर आ गई, जो अपने साथ मकान, खेती की जमीन समेत जो रास्ते माया सबकुछ बहा ले गई।
थराली में बादल फटने की घटना के बाद वहां मौजूद शिव मंदिर भी मलबे की चपेट में आ गया। पिंडर नदी के किनारे की जमीन और वहां से गुजरने वाली सड़क भी बह गई, जिस कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
उत्तराखंड में इस हफ्ते की शुरुआत में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। जगह जगह से बादल फटने की घटनाएं सामने आई, मगर पिछले दो दिनों से चमोली में बारिश बंद हो गई थी। मौसम साफ था। फिर गुरुवार रात अचानक फिर से मानसून बरसने लगा और थराली में तबाही आ गई।
--Advertisement--