img

शनिवार से निरंतर चमोली जिले में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जहां कुछ दिनों पहले मौसम खिलता और धूप नजर आ रही थी, वहीं एक बार फिर मुसीबत के बादल छा गए हैं और ये बादल निरंतर बरसने लगे हैं।

कुछ दिनों पहले ही बदरीनाथ यात्रा ने रफ्तार पकड़ी, मगर बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड की वजह से फिर से यात्रा प्रभावित होने लगी है। जहां कल तक बदरीनाथ में भक्त कतारों में दर्शन के लिए खड़े थे, वहीं अब भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है।

बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से यात्री प्रभावित हुए। इतना ही नहीं टंगड़ी के पास एक गाड़ी के ऊपर पत्थर गिर गया और गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। गनीमत रही कि पत्थर गिरने के बाद भी गाड़ी में लोग सुरक्षित रहे, मगर बदरीनाथ हाईवे की हालत उस वक्त पतली नजर आ रही है।

मौसम खिलने के साथ जहां यात्रियों ने एक बार फिर पहाड़ों का रुख किया है, वहीं मौसम ने भी अचानक करवट ली है। निरंतर बारिश के चलते पहाड़ों पर तेजी से तापमान में गिरावट आई है, जिस वजह से ठंड बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद होने से 4000 से ज्यादा तीर्थयात्री हाईवे पर फंस चुके हैं। फिलहाल निरंतर बारिश का दौर जारी है।

--Advertisement--