img

IPL 2024 का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में आज होगा। चेपॉक में होने वाला ये मैच किसी जंग से कम नहीं होगा क्योंकि चेन्नई टीम घर पर अपने रिकॉर्ड को बराबर रखना चाहेगी। वहीं बेंगलुरु 15 सालों से चले आ रहे वनवास को खत्म करना चाहेगी। इस मैच से पहले चेन्नई में बहुत बड़ा बदलाव हो गया है।

एमएस धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ दी है और ऋतुराज गायकवाड टीम के नए कप्तान बन गए हैं। धोनी के इस फैसले से जाहिर तौर पर उनके फैंस निराश होंगे। मगर आपको बता दें कि कहीं न कहीं ये फैसला माही का मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है। यहां सवाल ये है कि अचानक धोनी ने कप्तानी क्यों छोड़ी?

इसका जवाब आईपीएल 2024 का इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी हो सकता है। आईपीएल में प्लेइंग इलेवन के अलावा एक खिलाडी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा जा सकता है। मुमकिन है कि धोनी ने इसी नियम को देखते हुए कप्तानी छोड़ने का निर्णय़ लिया हो। धोनी पिछले कुछ सालों से काफी देरी से बैटिंग करने आते हैं। वो मैच में कुछ गेंद ही खेल पाते हैं। अब उन्हें अगर पहले प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले तो चौंकिएगा नहीं क्योंकि उन्हें मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा जा सकेगा।

अगर चेन्नई की टीम पहले बैटिंग करती है तो वो धोनी के बगैर प्लेइंग इलेवन उतार सकती है। अगर विकेट गिरते हैं तो धोनी बल्लेबाज के तौर पर उतारे जा सकते हैं। चेन्नई का स्कोर चेज करती है तो भी धोनी को दूसरी पारी में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सब कुछ मैच और उसकी परिस्थिति पर निर्भर करेगा। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर धोनी प्लेइंग इलेवन में नहीं रहकर भी टीम के साथ मैदान में आ सकते हैं।

--Advertisement--