यदि आप किसी बच्चे के माता-पिता हैं तो उनके भविष्य की योजना अभी से बनाना शुरू कर दें। हाँ बड़े होने पर बच्चों के लिए पैसा बचाना बीते दिनों की बात हो गई है। तो आप अपने बच्चों को उनके जन्मदिन या किसी खास मौके पर खास सुविधाओं वाला बैंक अकाउंट गिफ्ट कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने बच्चों के लिए विशेष सुविधाओं वाला बैंक खाता पेश किया है। इसके जरिए आप बच्चों का खाता खुलवा सकते हैं और उसमें बचत कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोले गए इस खाते में पेमेंट ट्रांसफर की भी लिमिट तय कर दी गई है। इस फीचर की वजह से बच्चे बेफिजूल खर्च नहीं कर पाएंगे। SBI नाबालिगों के लिए दो विशेष सुविधा वाले खाते प्रदान करता है। इसके तहत आप दो अकाउंट फर्स्ट स्टेप और दूसरा फर्स्ट फ्लाइट खोल सकते हैं।
फर्स्ट स्टेप (पहला कदम) अकाउंट
एसबीआई के इस फर्स्ट स्टेप खाते में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चे अपने माता-पिता के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस खाते का संचालन माता-पिता या बच्चे स्वयं कर सकते हैं। इसमें खाता खुलवाने के बाद एटीएम की भी सुविधा दी जाती है। एटीएम कार्ड नाबालिग और उसके माता-पिता के नाम पर है। इस खाते से 5 हजार रुपए तक की रकम निकाली जा सकती है। इस खाते से आप रोजाना दो हजार रुपए तक का लेन-देन भी कर सकते हैं।
फर्स्ट फ्लाइट अकाउंट
इस (फर्स्ट फ्लाइट या पहली उड़ान) योजना के तहत 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के खाते खोले जाते हैं। इस खाते में उनके हस्ताक्षर होना जरूरी है। इस अकाउंट को बच्चे खुद मैनेज कर सकते हैं। बच्चों को एटीएम कार्ड की सुविधा भी मिलती है। इससे आप प्रतिदिन 5 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप रोजाना 2 हजार रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
--Advertisement--