महाराष्ट्र में 1 लाख होने वाले हैं कोरोना संक्रमित, लॉकडाउन दोबारा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान

img

नई दिल्ली॥ पूरे भारत में कोविड-19 का असर तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 97 हजार के पार पहुंच चकी है। यही नहीं इस संक्रमण के चलते अभी तक 8498 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। यही कारण है कि देशभर के कई प्रदेशों एक बार लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा जोरों पर है। खासतौर पर महाराष्ट्र राज्य में वायरस का साया निरंतर बढ़ रहा है।

Shivsena

इस बीच महाराष्ट्र राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन ( तालाबंदी ) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की तमाम अटकलों को विराम दे दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।

प्रदेश में बढ़ती महामारी के खतरे के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील भी की वे कहीं भी भीड़ न लगाएं व सरकार की तरफ से जारी सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

पढि़ए-जुमे की नमाज़ के दौरान हुआ एक बड़ा धमाका, इमाम सहित 4 की मौत

Related News