कोविड टीकाकरण ड्राई रन में पहुंचे शत प्रतिशत लाभार्थी

img

राम निवास शर्मा UPKNN

शाहजहांपुर | कोविड-19 टीकाकरण ड्राई रन का शुभारंभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी गौतम, द्वारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र जली कोठी पर हरी झंडी दिखाकर किया गया | जनपद में मंगलवार को कोविड टीकाकरण का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया |

COVID 1

मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा. एस.पी ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में रिहर्सल के लिए कुल 12 बूथ बनाए गए हैं | इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर , कलान और खुदागंज/कटरा में कोविड-19 टीकाकरण के लिए दो-दो बूथ बनाए गए

पूर्वाभ्यास की बारीकियों को परखा गया

। वहीं शहरी क्षेत्र में मेडिकल कालेज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककरा कलां और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलीकोठी पर दो-दो बूथों बनाये गए सभी बूथों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारियों भ्रमण करके पूर्वाभ्यास की बारीकियों को परखा गया |

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. लक्षमण सिंह ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर तीन कमरे बनाए गए पहले कमरे में वेटिंग रूम दूसरे कमरे में टीकाकरण किया गया।

तीसरे कमरे में टीका लगने के बाद निगरानी में रखा गया। वैक्सीन लगवाने के लिए जिन लोगों का पंजीकरण कराया गया था। उन्हीं का डमी टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण के दौरान किसी तरह की को समस्या न हो इसलिए वैक्सीन का तीकरण से पूर्व एक रिहर्सल किया गया।

रिहर्सल में प्रत्येक बूथ पर 25-25 पंजीकृत कर्मचारियों को बुलाकर उन पर वैक्ससीनेशन का अभ्यास कराया गया। इस दौरान वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए निर्धारित तापमान की जांच तथा वैक्सीन को एक से दूसरी जगह ले जाने , कूड़ा निस्तारण , हैण्ड वाशिंग आदि तैयारियों का आंकलन किया।

साथ ही टीका लगाने के बाद लाभार्थी को ऑब्जर्वेशन कक्ष में 30 मिनट तक रखने व कोई दुष्प्रभाव के संकेत न मिलने के बाद घर भेज दिया गया है।

परिचय पत्र का मिलान एप पर पंजीकृत से किया गया

अगले टीकाकरण की तारीख बताने आदि का अभ्यास कराया गया और प्रत्येक लाभार्थी के परिचय पत्र का मिलान एप पर पंजीकृत से किया गया। आईडी भी देखी गई। आईडी में आधार भी देखा गया दूसरी आईडी ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि आईडी मान्य की गई ।

प्रत्येक बूथ पर 6 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस टीम का अहम रोल रहा और पहले चरण में 11471 स्वास्थ्य कर्मियो का टीकाकरण किया जायेगा।

 

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. लक्ष्मण सिंह , यूनिसेफ की डीएमसी हुदा जेहरा , एस.एम.ओ. कुमार गुंजन, वीसीसीएस शशिबिंद शुक्ल, डीपीएम इमरान खान , रितेश कुमार, पुनीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे |

Related News