उत्तराखंड में कटा दो लाख 18 हजार का चालान, जानें क्या है मामला

img

देहरादून॥ जनपद में शारीरिक दूरी के उल्लंघन व बिना मास्क घूमने पर पुलिसकर्मी सख्ती के साथ 1090 के खिलाफ चालान काटे गए। साथ ही दो लाख अट्ठारह हजार का जुर्माना भी वसूला गया।

corona in india

रविवार सायं साढ़े बजे तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश सभी शहर और ग्रामीण थानों में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस ने कुल 1090 पर कोविड नियम के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की जिसमें बिना मास्क 967 और शरीरिक दूरी के पालन नहीं करने पर 123 लोगों का चालान किया। चालान के रूप में दो लाख 18 हजार रुपये का राजस्व मिला।

पुलिस रोजाना इस दिशा में जगह-जगह पुलिस चालान कर रही है ताकि लोग जागरूक हों और वे कोरोना संकट के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करें। पुलिस ने आज देहरादून, ​ऋषिकेश, चकराता सहित जनपद के सभी थानों में शरीरिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता को लेकर आवागमन करने वालों की ​चेकिंग की।

 

Related News