बिहार में 1129 किमी लंबाई बनेंगी सड़कें, बरसात के बाद 26 जिलों में शुरू होगा काम

img

पटना। प्रदेश के 26 जिलों में करीब 1129 किलोमीटर की लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बारिश के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इनका निर्माण 2024 तक लगभग 854.17 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होने की संभावना है।

Road in Biharइन जिलों में होगा काम
इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, सारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर शामिल हैं. , सुपौल और वैशाली जिले शामिल हैं। ग्रामीण मामलों के विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

पीएमजीएसवाई फेज-3 में 117 सड़कों का होगा निर्माण
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) फेज-3 में 117 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही करीब 666 मीटर लंबे करीब छह छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक परियोजना की अधिकतम लागत लगभग 5 करोड़ रुपये होगी। इन सभी के निर्माण में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र और 40 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार खर्च करेगी. साथ ही सड़क निर्माण के बाद इन सड़कों का रखरखाव भी पांच साल तक किया जाएगा। रखरखाव की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी को दी जाएगी। फिलहाल निर्माण एजेंसी का चयन ई-टेंडर के जरिए किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी।

28 जिलों में 981 किमी . की लंबाई वाली सड़कें स्वीकृत
इससे पहले पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में 28 जिलों में 981 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इनका निर्माण भी बारिश के बाद शुरू हो जाएगा। इनका निर्माण लगभग 828 करोड़ रुपये की लागत से 2024 तक पूरा होने की संभावना है।

इन जिलों में बनेगी सड़क
इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर शामिल हैं. , शेखपुरा, सीवान, सुपौल और वैशाली जिले शामिल हैं। ग्रामीण मामलों के विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

Related News