भारतीय सेना के 12 और जवान CORONA की चपेट में, 150 जवानों का रिपोर्ट आना बाकी

img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली में तैनात भारतीय सेना (CRPF) के 12 और जवान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे देशभर में अर्धसैनिक बल के कोविड-19 संक्रमित जवानों की संख्या 122 हो गई है। जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

सभी 12 संक्रमित जवान पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित CRPF की 31वीं बटालियन के हैं। बटालियन के बेस कैंप से कुछ किलोमीटर दूर मंडावली में केजरीवाल सरकार के एक केंद्र में इनको क्वांरटीन में रखा गया है।

सभी CRPF की एक ही बटालियन, 31 बटालियन के हैं। यह बटालियन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में तैनात है। गौरतलब है कि CRPF की 31 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इकराम की कोविड-19 के कारण 28 अप्रैल को मौत हो गई थी। इकराम ने उपचार के दौरान सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। कोरोना के अर्धसैनिक बल तक पहुंचने से बवाल मच गया। 55 साल के हुसैन के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया था।

पढ़िएःअभी- अभी- उड़ गई लॉकडाउन की धज्जियां, यहां सड़कों पर उमड़ी हजारों मजदूरों की भीड़

Related News