12 साल पहले सौरव गांगुली पर की थी 2 भविष्यवाणियां, सहवाग ने कहा- एक सच हुई, दूसरी भी होगी

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से भला कौन परिचित नहीं होगा॰ वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर रहे है॰ वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके है॰ लेकिन आज भी अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के अंदाज़ एवं बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है॰

अभी हाल ही में सहवाग ने BCCI के नए अध्यक्ष एवं भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे जानकर आपको हैरानी जरूर होगी॰ वीरेंद्र सहवाग ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए लिखे एक कॉलम में कहा है कि मैंने सौरव गांगुली को लेकर 12 साल पहले 2 भविष्यवाणियां कर दी थी, जिनमें से एक सच हो गई है और अब दूसरी के बारे में आगे क्या होता है ये देखते है॰

पढि़ए-यदि कोहली फ्लॉप हुए तो ये 4 भारतीय खिलाड़ी आने वाले समय में इनकी जगह ले सकते है!

सहवाग ने 12 साल पुराने वाकए को याद करते हुए अपने लिखे कॉलम में कहा है कि केपटाउन टेस्ट जारी था, उस समय टेस्ट मैं और वसीम जाफर जल्दी आउट हो गए थे॰ इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सचिन तेंदुलकर यानी मास्टर ब्लास्टर को उतरना था॰ लेकिन नंबर चार पर वो उत्तर नहीं सके थे॰ फिर सौरव गांगुली को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था॰ सहवाग ने इससे आगे यह भी बताया कि सौरभ गांगुली की ये वापसी सीरीज थी और उन पर काफी दबाव था॰

लेकिन गांगुली ने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था॰ सहवाग ने लिखा- उस दिन हम सभी ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे और ऐसे में बातचीत के दौरान एक सवाल पर चर्चा हुई कि आखिर BCCI का अध्यक्ष हमारे बीच कौन बन सकता है? तो मैंने कहा था कि सौरव गांगुली हमारे बीच ऐसे खिलाड़ी है जो BCCI के अध्यक्ष बन सकते है॰ इसके अलावा मैंने यह भी कहा था कि सौरव गांगुली बंगाल के मुख्यमंत्री भी बन सकते है॰ सहवाग ने कहा- मेरी कही 2 भविष्यवाणियों में से एक तो सच हो गई है और दूसरी का क्या होता है यह आगे देखा जाएगा॰

Related News