CAA पर दंगा कराने को दिए गये 120 करोड़, बडे खुलासे से प्रशासन में मचा हड़कंप

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी में सीएए को लेकर हिंसक विरोध के पीछे देशविरोधी ताकतों का हाथ था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हिंसा भड़काने के लिए पैसे का प्रयोग किया गया था। ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का इन हिंसा से सीधा संबध था।

जिन क्षेत्रों में नागरिकता कानून के विरूद्द प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी, वहां PFI के हाथ होने के तार जुड़े हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 73 बैंक खातों में 120 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, इन रुपयों का प्रयोग प्रदर्शन के लिए हुआ था। हालांकि PFI ने ऐसी खबरों को गलत बताया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की जांच में पाया गया कि दिसंबर में संसद से CAA पास होने के बाद वेस्ट यूपी के हिंसाग्रस्त इलाकों बिजनौर, हापुड़, बहराइच, शामली और डासना के कई बैंक खातों में पैसे भेजे गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 73 बैंक अकाउंट में लगभग 120 करोड़ रुपये भेजे गए थे। इन पैसों का प्रयोग विरोध-प्रदर्शनों की फंडिंग के लिए किया गया था।

पढ़िए-अभी-अभी- सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों को दिया एक और तगड़ा झटका, सभी उम्मीदों पर फिरा पानी

रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि PFI की कश्मीर यूनिट को भी 1.65 करोड़ रुपये मिले थे। ईडी ने गृह मंत्रालय को इन पैसों के पेमेंट के बारे में आगाह किया था। यह रिपोर्ट यूपी हिंसा के आरोप में अरेस्ट किए गए PFI अध्यक्ष वसीम अहमद को बीते हफ्ते जमानत मिलने के कुछ दिन बाद आई है। यूपी पुलिस वसीम के विरूद्द मजबूत सबूत जुटाने में नाकाम रही थी, हालांकि उसने वसीम को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था।

Related News