देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 12,428 नए केस, 238 दिन में पहली बार सबसे…

img

भारत में कोरोना का कहर कम होते हुए नज़र आ रहा है, जिसके बाद माना जा रहा है कि दिवाली पर इस पूरी तरह से राहत मिल सकती है. आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सामने आए सबसे कम रोज के मामले हैं।

corona

वहीं, देश में इलाज में चल रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है…केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को…सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार..भारत में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,02,202 हो गई है।

आपको बता दें कि संक्रमण से 356 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई। केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 228 का इजाफा किया है…पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 53 लोगों की मौत हुई…वहीँ आंकड़ों के अनुसार..देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है…जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है…यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

Related News