कोरोना वायरस से नहीं अब 13 करोड़ लोग मरेंगे इस चीज से, विश्व के ताकतवर संगठन ने किया दावा

img

न्यूयॉर्क॥ कोविड-19 संकट ने दुनिया में अशांति फैला दी है। मौजूदा वक्त में वायरस बेकाबू हो चुका है। जिसके बाद समूचा विश्‍व अनेकों मोर्चों पर घिरता जा रहा है। बता दे​ कि यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्‍होंने कोरोना से उपजे हालातों के बारे में सुरक्षा परिषद के समक्ष कहा कि वर्तमान में लोगों की जिंदगियां बचाना और भविष्य के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है।

Womans

अपने बयान में आशंका जताते हुए बताया कि साल के खत्म होने तक पूरी दुनिया मे 13 करोड़ लोग भूखमरी का शिकार हो जाएंगे। वर्तमान में महामारी की वजह से विश्व के एक अरब से अधिक बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसकी वजह से खसरा और पोलियो जैसी बीमारियों के व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा पैदा हो गया है। संगठन के इस दावे स्पष्ट पता चलता है कि अब 13 करोड़ लोग भूख से मरेंगे।

इसके अलावा अपने बयान में यूएन प्रमुख ने बताया है कि कोविड-19 संकट के दुष्परिणाम उन देशों में भी देखे जा सकते हैं, जिन्हें आमतौर पर स्थायित्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन पहले से ही हिंसक संघर्ष से पीड़ित या फिर उससे उबर रहे देशों में ये और भी गहरे हैं। इस संकट के कारण से सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां पैदा हो गई हैं और तनाव बढ़ गया है।

इस संकट के बाद विश्‍व में फैली ऐसी बीमारियां जिनकी रोकथाम के लिए लगातार काम किए जाने की जरूरत है उनकी रोकथाम में रुकावट आ गई है। ऐसे वक्त में शांति प्रक्रिया भी बाधित हुई है और ऐसे में विश्‍व समुदाय का ध्‍यान भी इस ओर से बंटा हुआ है। इस महामारी के विश्व में फैले कई आतंकी और चरमपंथी संगठन अपने लिए फायदे के तौर पर देख रहे हैं।

Related News