इस कंपनी की वैक्सीन लगवाने वालों की 13 लोगों की हुई तड़प-तड़पकर मौत, देश भर में मचा हाहाकार

img

नार्वे में न्यू ईयर के चार दिन बाद फाइजर की कोविड-19 वैक्‍सीन को लगाने का कार्य शुरू किया गया। अब तक देश में 33 हजार लोगों को ये कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। नार्वे में इस बात की पहले ही घोषणा की जा चुकी थी कि कोविड-19 वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट होंगे। अब इतने लोगों को टीका लगाए जाने के बाद नार्वे मेडिसिन एजेंसी ने बताया कि 29 लोगों में साइड इफेक्‍ट देखे गए हैं जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है।

Corona vaccine

मीडिया के अनुसार नार्वे की मेडिसिन एजेंसी के मेडिकल डायरेक्‍टर स्‍टेइनार मैडसेन ने देश के राष्‍ट्रीय प्रसारक एनआरके से बातचीत में कहा, ‘इन 13 मौतों में नौ गंभीर साइड इफेक्‍ट और 7 कम गंभीर साइड इफेक्‍ट के मामले हैं। नार्वे में कुल 23 लोगों की मौत को इंजेक्शन लगवाने से जोड़कर देख जा रहा है। इनमें से अब तक 13 लोगों की जांच की गई है।

‘जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें सभी की उम्र 80 साल के ऊपर’

मेडिकल डायरेक्‍टर ने कहा कि जिन लोगों के मृत्यु की जांच की गई है, उनमें से कमजोर, बुजुर्ग लोग थे जो नर्सिंग होम में रहते थे। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें सभी की उम्र 80 साल के ऊपर थी। उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इन रोगियों को वैक्‍सीन लगवाने के बाद बुखार और बेचैनी के साइड इफेक्‍ट का सामना करना पड़ा जिससे वे गंभीर रूप से बीमार हो गए। इससे आगे चलकर उनकी मौत हो गई।

 

Related News